रामगढ़ जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मंगलवार को जिला उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को पौष्टिक आहार, कुपोषण से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करेगा.

इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखों से रथ के संचालन रोस्टर की जानकारी ली और निर्देश दिया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त झारखंडबनाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है, जिसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है.

राष्ट्रीय पोषण माह 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस वर्ष का थीम मोटापा कम करने, बाल्यावस्था देखभाल, “एक पेड़ मां के नाम”, पुरुषों की भागीदारी और स्थानीय भोजन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

अभियान के तहत पूरे माह विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.