धनबाद के मैथन डैम से पानी छोड़े जाने को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंगलवार सुबह से पश्चिम बर्धमान जिले की तृणमूल कांग्रेस इकाई ने मैथन स्थित डीवीसी प्रशासनिक भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस आंदोलन का नेतृत्व राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने किया, जिनके साथ कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि डीवीसी बिना राज्य प्रशासन को सूचना दिए मैथन और पंचेत डैम से जल छोड़ रहा है, जिससे बंगाल के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि त्योहारों के मौसम में जनता की सुरक्षा खतरे में है और डीवीसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

वहीं, डीवीसी प्रशासन ने सफाई दी कि जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के कारण नियंत्रित रूप से लगभग 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. डीवीसी ने इसे वैज्ञानिक प्रक्रिया बताया.

मैथन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रदर्शन लगभग तीन घंटे चला, जिसके बाद तृणमूल नेताओं ने ज्ञापन सौंपा. मंत्री मलय घटक ने चेतावनी दी कि अगर डीवीसी ने सुधार नहीं किया तो पंचेत और कोलकाता मुख्यालय में भी आंदोलन किया जाएगा.