जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में शनिवार को रसराज मिठाई की दुकान में एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट होने से भयावह हादसा हुआ. दुकान में तीन लोग मौजूद थे, जो इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए. इनमें एक बच्ची भी शामिल है. झुलसे हुए लोगों को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और झारखंड अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि दुकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि आसपास की कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं.

स्थानीय लोग और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय हैं. दमकल विभाग ने आग को नियंत्रित कर आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित बनाया. प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि ब्लास्ट एलपीजी सिलिंडर में किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.