रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी ए कोलियरी में पानी की गंभीर समस्या को लेकर महिलाओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. कॉलोनी में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण महिलाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इसको लेकर स्थानीय महिलाओं ने सीसीएल के ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को रोक दिया और नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताई.

विरोध कर रही महिलाओं में बलविंदर कौर, सुनीता देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं शामिल थीं. उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार सीसीएल अधिकारियों को दी गई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इससे तंग आकर महिलाओं ने आज ट्रांसपोर्टिंग कार्य को रोकने का निर्णय लिया.

सूचना मिलते ही सीसीएल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बातचीत की. काफी देर की वार्ता के बाद अधिकारियों ने पानी की समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और ट्रांसपोर्टिंग कार्य को फिर से शुरू होने दिया.

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे पुनः उग्र आंदोलन करेंगे.