धनबाद: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश के बाद धनबाद में भी गुस्सा देखा गया. मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अम्बेडकर मिशन (NFAM) के बैनर तले लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले की कड़ी निंदा की.

धरना दे रहे शिवालय कुमार ने कहा, "कल भारत के इतिहास में काला दिन था. देश के चीफ जस्टिस पर हमला देश और संविधान पर हमला है. जब चीफ जस्टिस सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक की सुरक्षा की क्या गारंटी होगी." उन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने और मनुवादी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीफ जस्टिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया. धरना स्थल पर नागरिकों की भीड़ ने हमले की निंदा करते हुए लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.

इस प्रदर्शन से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि नागरिक न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए एकजुट हैं.