साहेबगंज: जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को उत्साह और एकता का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बरकत खान को दूसरी बार साहेबगंज जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यकर्ताओं ने बरकत खान का फूलमालाओं और पुष्पगुच्छों से स्वागत किया और उन्हें पुनर्नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी. इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, जनता की समस्याओं को उठाने तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया.

बरकत खान ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि मिलकर वे साहेबगंज जिले में कांग्रेस संगठन की मजबूती और जनता की सेवा के लिए लगातार कार्य करेंगे.

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस भव्य स्वागत समारोह से न केवल संगठन में उत्साह बढ़ा बल्कि जिले में कांग्रेस की एकता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश भी स्पष्ट रूप से दिया गया.