जमशेदपुर वन्यजीव तस्करी खुलासा
जमशेदपुर में वन
विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार की शाम साकची
गोलचक्कर के समीप त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने अभय गुप्ता को एक
पेटी में बंद 35 तोतों
के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान अभय गुप्ता की निशानदेही पर मो.
गुड्डो और समीर अंसारी को भी उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान
आरोपियों के पास से बड़े पैराकेट, एक
हिरण का सींग और अन्य वन्यजीव अवशेष बरामद किए गए हैं।सोमवार को इस मामले को लेकर
डीएफओ सबा आलम अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल
ब्यूरो से वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में वन्यजीवों और वाइल्ड लाइफ
आर्टिकल का अवैध लेन-देन हो रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद वन विभाग की टीम ने
साकची गोलचक्कर के पास जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।वन विभाग ने तीनों आरोपियों के
खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विभाग का कहना है कि
वन्यजीवों की तस्करी एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा
नहीं जाएगा। आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















