मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ मुहल्ले में काली मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई।घटना में दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में सुरेश रजक और शंकर रजक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में एक पक्ष से छह लोग जबकि दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।