झारखंड कैबिनेट की बैठक 3 नवंबर को, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे अध्यक्षता
रांची: झारखंड से एक बड़ी
खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को राज्य
कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का फैसला लिया है. बैठक की
अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग
(समन्वय) की ओर से आधिकारिक
अधिसूचना जारी कर दी गई है. सूत्रों
के अनुसार, यह बैठक झारखंड
मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण नीतिगत प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
संभावना है कि इस बैठक में राज्य सरकार कुछ लोककल्याणकारी
योजनाओं, वित्तीय
प्रस्तावों और नई नियुक्तियों को मंजूरी दे सकती है. बताया
जा रहा है कि इस बैठक में वित्त, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग विभाग के कई प्रस्तावों पर
चर्चा होगी. साथ ही राज्य के बजट
प्रावधानों और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा. जानकारों
का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र और
चुनावी तैयारी को ध्यान में रखते हुए यह बैठक अत्यंत
महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार राज्य
में विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए तेजी
से फैसले लेने की रणनीति बना रही है. पिछली
कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई अहम प्रस्तावों जैसे — स्कूलों
में शिक्षकों की नियुक्ति, स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन, और ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी थी.
इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 3 नवंबर
की बैठक में भी इसी तरह के जनहितकारी निर्णय लिए जाएंगे. राज्य
सरकार के सूत्रों के अनुसार, इस
बार बैठक में कुछ नए प्रस्ताव भी शामिल हो सकते हैं जो पंचायती
व्यवस्था, उद्योग
प्रोत्साहन और युवाओं के रोजगार से जुड़े हैं. मंत्रिमंडल
सचिवालय की अधिसूचना जारी होने के बाद अब सभी विभागों को अपने-अपने प्रस्ताव तैयार
करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बैठक में उन्हें चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जा
सके. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में
होने वाली यह बैठक न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि राजनीतिक
रूप से भी अहम मानी जा रही है.














