यूसिल जादूगोड़ा यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूर हड़ताल पर
जादूगोड़ा भारत सरकार की संस्था यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यूसीआईएल के नरवा पहाड़ और जादूगोड़ा यूरेनियम प्रोजेक्ट में चल रहा माइंस
बंदी आंदोलन दूसरे दिन और तेज हो गया। आंदोलन की आग नरवा पहाड़ से निकलकर
जादूगोड़ा तक पहुंच गई है।पूर्वी सिंहभूम झारखंड
मुक्ति मोर्चा झामुमो जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी के नेतृत्व में ठेका
मजदूरों ने मकर संक्रांति से पहले पिछले एक वर्ष की अर्जित छुट्टी के भुगतान की मांग को लेकर
हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के दौरान मजदूरों ने प्लांट
जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।हड़ताल
का असर इतना व्यापक रहा कि यूसीआईएल के स्थाई
कर्मी भी प्लांट के बाहर सड़क किनारे खड़े नजर आए और प्रबंधन के अगले
कदम का इंतजार करते दिखे। जादूगोड़ा और नरवा पहाड़ दोनों परियोजनाओं में एक साथ हड़ताल से कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।मजदूर
नेताओं का कहना है कि त्योहार से पहले बकाया भुगतान न होना अन्याय है। वहीं ग्राम प्रधान मंगल सोरेन ने भी मजदूरों की
मांगों का समर्थन करते हुए जल्द समाधान की मांग की है। खबर लिखे जाने तक यूसीआईएल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक
बयान सामने नहीं आया था।















