बेरमो कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत पिछरी हथिया पत्थर धाम में आगामी 14 जनवरी को लगने वाले मकर संक्रांति मेला को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। मेला की विधि व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुकेश मछुआ वशिष्ठ नारायण सिंह अंचल अधिकारी पेटरवार बेरमो थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के साथ हथिया पत्थर धाम पहुंचे।इस दौरान अधिकारियों ने मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह कोषाध्यक्ष रोहित सिंह एवं उपाध्यक्ष गोपाल मल्लाह से मिलकर तैयारियों की जानकारी ली।एसडीएम मुकेश मछुआ ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि मेला की विधि व्यवस्था की जानकारी बोकारो उपायुक्त को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।भीड़ नियंत्रण को लेकर मेला समिति के सदस्यों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या को देखते हुए 14 जनवरी को भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाएगी।सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी जिसमें तीन ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिस जवानों की तैनाती होगी। चैन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी, जबकि हथिया बाबा स्थल के पास गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा।