पतरातु डीजल कॉलोनी में नाबालिग के साथ अमानवीय मारपीट वीडियो वायरल
रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजल साइड स्थित कॉलोनी से एक बेहद शर्मनाक और
अमानवीय मामला सामने आया है। यहां एक
7 वर्षीय नाबालिग बच्चे को हाथ बांधकर बेरहमी
से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसने पूरे इलाके को
झकझोर कर रख दिया है।घटना बीती शाम की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में नाबालिग
बच्चे के साथ क्रूरता साफ देखी जा सकती है। आरोप है कि इस दौरान बच्चे के परिजनों
के साथ भी मारपीट की गई। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से अनुराग कुमार ने पतरातु थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में अनुराग
कुमार ने आरोप लगाया है कि डीजल कॉलोनी निवासी बबलू टीका धारी ने चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चे को पेड़ में रस्सी से हाथ
बांधकर बेरहमी से पीटा। यही नहीं
आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट और
छेड़खानी का भी गंभीर आरोप लगाया गया है।पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना को
दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर थाना परिसर में भी
दोनों पक्षों के बीच विवाद और झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घटना के बाद इलाके
में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।नाबालिग के साथ हुई इस बर्बरता को लेकर लोगों में
गुस्सा है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई
की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस
मामले की जांच में जुटी हुई है।















