एसबीआई एटीएम चार्ज नए नियम
देश के सबसे बड़े
बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
SBI ने ATM और ADWM से जुड़े चार्ज में बदलाव किया है। यह
बदलाव नॉन SBI
ATM पर तय फ्री लिमिट
खत्म होने के बाद किए गए ट्रांजैक्शन पर लागू होगा।नई व्यवस्था के तहत नॉन SBI ATM से कैश निकालने पर अब 23 रुपये + GST शुल्क देना होगा। पहले यह चार्ज 21
रुपये + GST था। वहीं बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी
स्टेटमेंट जैसे नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर अब 11 रुपये + GST शुल्क लगेगा जो पहले 10 रुपये + GST था।SBI ने स्पष्ट किया है कि उसके अपने ATM
पर किए गए ट्रांजैक्शन पर कोई बदलाव
नहीं किया गया है। सेविंग्स अकाउंट धारकों को नॉन SBI ATM पर हर महीने कुल 5 फ्री ट्रांजैक्शन पहले की तरह मिलते
रहेंगे।हालांकि सैलरी पैकेज सेविंग्स अकाउंट धारकों के लिए नियम बदले गए हैं। अब
उन्हें हर महीने सभी जगह कुल 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे जबकि पहले अनलिमिटेड
सुविधा थी।BSBD अकाउंट,
किसान क्रेडिट कार्ड KCC और SBI ATM पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल पर इन नए
शुल्कों का कोई असर नहीं पड़ेगा।















