गोड्डा में पप्पू अंसारी हत्याकांड दो आरोपी गिरफ्तार
गोड्डा जिले के पोडैयाहाट थाना क्षेत्र में 7 जनवरी की रात हुई
पप्पू अंसारी की हत्या के मामले
में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस
के अनुसार ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के आरोप में पप्पू अंसारी की पिटाई की
थी जिससे उसकी मौत हो गई।यह घटना पोडैयाहाट थाना अंतर्गत मटिहानी गांव
के बधार में घटी थी। मामले की गंभीरता
को देखते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक
मुकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस
उपाधीक्षक मुख्यालय जय प्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक
विशेष जांच दल SIT का गठन किया गया था।एसआईटी द्वारा किए गए त्वरित अनुसंधान के
बाद मटिहानी गांव निवासी मुनीलाल मरांडी
और अनंत मरांडी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति
बयान में बताया कि 7 जनवरी की रात तीन अज्ञात लोग उनके घर के गोहाल से मवेशी चुरा
रहे थे। इस दौरान चोर चोर का शोर मचाने पर गांव
के लोग एकत्र हो गए और चोरों का पीछा किया गया।आरोपियों के अनुसार, बधार में एक व्यक्ति
को पकड़ लिया गया जिसकी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। इसी दौरान गंभीर चोट लगने से उसकी
मौत हो गई। बाद में मृतक की पहचान
पप्पू अंसारी के रूप में हुई।पुलिस
उपाधीक्षक मुख्यालय जेपीएन चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह भी सामने
आया है कि मृतक पप्पू अंसारी पूर्व में कई बार मवेशी चोरी और तस्करी के आरोप में
जेल जा चुका था। इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार
छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा
रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
की जाएगी।















