रामगढ़ में गुमशुदा बच्चे बरामद
रामगढ़ जिले में गुम
हुए दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। यह सफलता रामगढ़ पुलिस और बजरंग दल
चितरपुर समिति की संयुक्त सतर्कता से मिली। जानकारी के अनुसार चितरपुर पहाड़ी
स्थित गुलगुलिया बस्ती में दोनों बच्चों को देखे जाने के बाद बजरंग दल के सदस्यों
ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों
बच्चों अंश
और अंशिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गुलगुलिया बस्ती से दो
भिखारियों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।मामले की
जानकारी अजय कुमार एसपी रामगढ़ द्वारा रांची पुलिस को दी गई। एसपी अजय
कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण
कुमार की निगरानी में दोनों बच्चों को पूरी सुरक्षा के साथ रांची
भेजा जा रहा है।इस सराहनीय कार्य में बजरंग दल चितरपुर समिति के सदस्य डब्लू साव शन्नी समेत अन्य
कार्यकर्ता भी शामिल रहे जिनकी सतर्कता से बच्चों को समय रहते
सुरक्षित किया जा सका। पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।















