मधुपुर महिला ठग गिरोह
देवघर जिले के मधुपुर
में इन दिनों ज्वेलरी
दुकानों को निशाना बनाकर ठगी करने वाला महिला गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला
मधुपुर के पत्थरचपटी इलाके में स्थित अशोक ज्वेलर्स का है जहां दो शातिर महिलाओं ने आभूषण खरीदने
का झांसा देकर दुकानदार को बातचीत में उलझाया और मौके का फायदा उठाकर दो चांदी के
पायल चुरा लिए।बताया जा रहा है कि महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचीं और अलग अलग आभूषण दिखाने को कहा। इसी दौरान
दुकानदार का ध्यान भटकाकर वे चुपचाप चांदी के पायल लेकर फरार हो गईं। ठगी की यह
पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना की जानकारी मिलते
ही झारखंड पुलिस हरकत में आ गई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान करने में जुटी है और उनकी
गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।स्थानीय ज्वेलरी
दुकानदारों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की
है कि बाजार क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।














