घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़िया कॉलोनी गांव के पास एनएच-18 फोरलेन किनारे स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर CSC में रविवार शाम करीब 8 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जेएलकेएम के कार्यकर्ता तारापदो महतो 41 की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकर संक्रांति को लेकर सीएससी में पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा सीएससी के अंदर घुसा और सामने से तारापदो महतो को गोली मार दी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और गालूडीह थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि जमीन विवाद को घटना की संभावित वजह माना जा रहा है।घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को शव का पंचनामा करने से रोक दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि पहले आरोपियों को पकड़ा जाए, उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया जाएगा। पुलिसकर्मी परिजनों को समझाने में जुटे रहे।बताया जा रहा है कि तारापदो महतो बैंक ऑफ बड़ौदा की सीएससी शाखा का संचालन करते थे। वे विधानसभा उपचुनाव के दौरान जेएलकेएम से सक्रिय रूप से जुड़े थे और चुनाव के बाद उनका एक स्थानीय नेता से विवाद भी सामने आया था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।