हजारीबाग बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सूर्यकुंड मेला का हजारीबाग की उप विकास आयुक्त रिया सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व मेला समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उप विकास आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर देते हुए मेला परिसर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान की व्यवस्था करने तथा शौचालयों को शीघ्र चालू कर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बिजली के खुले तार पाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग को तत्काल उन्हें बदलने एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की तैनाती अग्निशमन वाहन की व्यवस्था तथा सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।उप विकास आयुक्त ने कहा कि सूर्यकुंड मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में सुरक्षा स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मेला समिति से प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।