देवघर ठंड से मौत
देवघर के टावर चौक के समीप
अत्यधिक ठंड के कारण एक व्यक्ति की बैठे बिठाए मौत हो गई।
मृतक की पहचान जलधार शाह के रूप में हुई है जो बिहार के भागलपुर
जिले के सनौला का निवासी था। बताया जा रहा है कि वह देवघर अपनी बेटी से मिलने आया
था।बेटी से मुलाकात के बाद जलधार शाह बदला चौक के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान
अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और अत्यधिक ठंड के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने जब व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा तो उसकी जेब की
तलाशी ली, जिसमें एक मोबाइल फोन
मिला।मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया गया, जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी। सूचना
मिलने पर परिजन देवघर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
फिलहाल मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। काफी देर से व्यक्ति वहीं बैठा हुआ था।
ठंड बहुत ज्यादा थी जब कोई हलचल नहीं दिखी तो पास जाकर देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।















