तिसरी में बोरवेल एसोसिएशन की बैठक बोरिंग दरों में बढ़ोतरी का फैसला
गिरिडीह जिले के तिसरी बरनवाल
धर्मशाला में मंगलवार को बोरवेल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
की गई। बैठक में बोरवेल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय मंडल जगदीश मंडल
कैलाश मंडल सहित दर्जनों बोरवेल
गाड़ी मालिक और सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सुनील प्रजापति एवं पिंटू कुमार
ने की।बैठक के दौरान बोरवेल कमेटी
अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष जिले में कराए गए बोरिंग कार्य में बोरवेल गाड़ी
मालिकों को कोई खास मुनाफा नहीं हो पाया। वहीं डीज़ल लोहे और अन्य
मेटेरियल की कीमतों में भारी वृद्धि हो चुकी है,
जिससे बोरवेल गाड़ी मालिकों के सामने
आर्थिक संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरी तक निकालना मुश्किल हो गया है
और वाहन की किस्त जमा करना भी कठिन हो रहा है।इन परिस्थितियों को देखते हुए
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब
0 से 200 फीट तक बोरिंग कराने पर 90
रुपये प्रति फीट तथा 200 से
300 फीट तक बोरिंग कराने पर 110
रुपये प्रति फीट शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही केसिंग की दरों में
भी बढ़ोतरी किए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में यह भी तय किया गया कि 16
जनवरी 2026 शुक्रवार को सभी बोरवेल गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियां किसी एक स्थान पर
खड़ी रखेंगे और अगले आदेश तक कार्य बंद रखा जाएगा। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि यदि
केसिंग को लेकर किसी प्रकार की शिकायत होती है तो लोग सीधे बोरवेल कमेटी में अपनी
शिकायत दर्ज करा सकते हैं।इस बैठक में मुख्य रूप से सोनू सिन्हा अंकित कुमार
किशोर विश्वकर्मा नागेंद्र कुमार
राजेश साव रविंद्र साव रवि शाहा
राजकुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।















