दुमका जरमुंडी सीएचसी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित
दुमका सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र जरमुंडी
में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का
आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
देवेंद्र कुंवर भाजपा विधायक
जरमुंडी ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप
प्रज्ज्वलित कर किया।स्वास्थ्य मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्टॉल
लगाए गए थे, जहां विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित जानकारी दी गई।
साथ ही मेले में पहुंचे मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और
उपचार भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में
कार्यरत डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को उनके बेहतर कार्य और सेवाओं के लिए
सम्मानित भी किया गया।मौके पर विधायक देवेंद्र कुंवर ने सरकार की स्वास्थ्य
योजनाओं को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाएं कागजों पर तो चल रही
हैं लेकिन धरातल पर लोगों को इनका वास्तविक लाभ कितना मिल पा रहा
है, यह जनता ही बेहतर बता सकती है। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ जैसे
धार्मिक स्थल पर भगवान और भगवान के रूप में डॉक्टर दोनों मौजूद हैं इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों को समुचित और बेहतर स्वास्थ्य
सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।विधायक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार
विधानसभा में आवाज उठाई है
लेकिन जिस स्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था
जनता को मिलनी चाहिए थी, वह अब तक उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। उन्होंने स्वास्थ्य
सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।















