बरकाकाना हेहल सड़क हादसा मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
रामगढ़ जिले के बरकाकाना हेहल स्थित
भारत पैट्रोलियम प्लांट के समीप फोरलेन सड़क पर बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में
चैनगढ़ा निवासी छोटेलाल बेदिया
की मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम के बाद
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर
जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि बरकाकाना हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिका प्लांट से जुड़े ट्रांसपोर्टिंग
वाहनों द्वारा सड़क पर भारी मात्रा में डस्ट गिराया गया है जो लंबे समय से जमा
है। इसी डस्ट के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई और यह हादसा हुआ। बीती रात छोटेलाल
बेदिया रामगढ़ से अपने गांव चैनगढ़ा लौट रहे थे तभी वे दुर्घटना का
शिकार हो गए।मृतक छोटेलाल बेदिया अपने पीछे पत्नी,
तीन छोटे बच्चों और वृद्ध माता को छोड़
गए हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। घटना के बाद गुस्साए
ग्रामीणों ने रामगढ़
पतरातु मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है,
जिससे यातायात और विधि व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।घटनास्थल पर उमाशंकर वर्मा
ओपी
प्रभारी बरकाकाना और
अख्तर अली ओपी प्रभारी भदानीनगर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर
रहे हैं। हालांकि प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक जिले के उच्च प्रशासनिक
अधिकारी मौके पर पहुंचकर लिखित रूप से मुआवजे की घोषणा नहीं करते तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा।समाचार लिखे जाने तक सड़क
जाम जारी है और यातायात पूरी तरह बाधित है।















