बाघमारा जिला परिषद सदस्य जन्मदिन
बाघमारा क्षेत्र संख्या
16 के जिला परिषद सदस्य इसराफील लाला ने मंगलवार 13
जनवरी को अपने समर्थकों और
क्षेत्रवासियों के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने केक
काटकर उपस्थित लोगों के साथ खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम में क्षेत्र संख्या 16
के कई जाने माने एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।जन्मदिन समारोह के दौरान जिला
परिषद सदस्य इसराफील लाला ने उपस्थित लोगों और नगरवासियों को केक खिलाकर सम्मानित
किया। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि
उन्होंने हमेशा जनता के हित को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया
है।अपने जन्मदिन के अवसर पर इसराफील लाला ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वे
क्षेत्र की जनता को तोहफे के रूप में सभी पंचायतों में एक एक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण
इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करना है ताकि आपात स्थिति में लोगों को समय पर
इलाज मिल सके।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इससे पूर्व सभी पंचायतों में स्वास्थ्य
केंद्रों के निर्माण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कई पंचायतों में
स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास हो चुका है, जबकि शेष पंचायतों में जल्द ही निर्माण
कार्य शुरू किया जाएगा।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जिला परिषद सदस्य इसराफील लाला
को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा किए जा रहे जनहित एवं विकास कार्यों
की जमकर सराहना की।















