बाघमारा एक बार फिर तेज रफ्तार हाईवा काल बन गई। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल के ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगी हाईवा जेएच 10 सीवाई 5281 की चपेट में आने से 56 वर्षीय पोखन भुइयां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बीसीसीएल के एरिया-5 वेस्ट मोदीडीह परियोजना में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत थे।यह हादसा सिजुआतेतुलमारी मुख्य मार्ग पर चर्च के समीप सोमवार को हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।सूचना मिलते ही तेतुलमारी, जोगता और लोयाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीण कृष्णा लाला ने बताया कि मृतक बीसीसीएल कर्मी थे और हादसे के बाद परिजनों ने परियोजना प्रबंधन से नियोजन की मांग की।प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद मृतक के छोटे पुत्र को नियोजन देने और 50 हजार रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी जिसके बाद करीब 5 घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया। मांगें पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।