हजारीबाग वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त पहल करते हुए हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने कार्मल चौक स्थित वन विभाग प्रमंडल कार्यालय से हाथी मानव संघर्ष की रोकथाम एवं जन सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह जन जागरूकता रथ हजारीबाग जिले के विभिन्न ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से ग्रामीणों को हाथियों के संभावित आवागमन मार्ग सतर्कता के उपाय सुरक्षित व्यवहार आपात स्थिति में किए जाने वाले कदम तथा वन विभाग से संपर्क के माध्यमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य समय रहते सही सूचना पहुंचाकर जनहानि और संपत्ति नुकसान को रोकना है।इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हाथी मानव संघर्ष केवल वन्यजीव से जुड़ा विषय नहीं है बल्कि यह जन सुरक्षा सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय संतुलन से भी जुड़ा हुआ गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि समय पर जागरूकता और सतर्कता ही इस संघर्ष को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है। यह जागरूकता रथ ग्रामीणों को सशक्त बनाएगा जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में सही निर्णय लेकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।विधायक ने आगे कहा कि वन विभाग और जन सहयोग के संयुक्त प्रयास से ही मानव और वन्यजीवों के बीच सह अस्तित्व का वातावरण तैयार किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अभियान आने वाले समय में हजारीबाग जिले को मानव वन्यजीव समरसता का एक बेहतर उदाहरण बना सकता है।इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी पूर्वी डीएफओ वनकर्मी भाजपा के स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जिले में पर्यावरण संरक्षण और जन सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।विधायक प्रदीप प्रसाद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन जागरूकता अभियान के साथ साथ हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की प्रभावी व्यवस्था की जाए।