चाईबासा से बड़ी खबर सामने आई है। एटीएम फ्रॉड के एक मामले में चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर थाना क्षेत्र के केनरा बैंक एटीएम से जुड़ी ठगी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।इस मामले की जानकारी शनिवार को बहामन टूटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। इस मौके पर तरुण कुमार और सुनील चौधरी भी उपस्थित थे।एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को मुकु बारी पिता स्वर्गीय मागों बारी निवासी चिरची थाना मंझारी जिला पश्चिमी सिंहभूम जैन मार्केट स्थित एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फेविक्विक लगाकर कार्ड फंसा दिया और मौके का फायदा उठाकर कार्ड चोरी कर लिया। बाद में आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 1 लाख 54 हजार 390 रुपये की अवैध निकासी कर ली।पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना कांड संख्या 107/25 दर्ज कर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रिंस कुमार उम्र 26 वर्ष पिता सत्येंद्र कुमार निवासी बलेया भनैल थाना नेमदारगंज जिला नवादा बिहार को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एटीएम फ्रॉड की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।चाईबासा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी थाना डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9508243546 पर दें।