साहेबगंज में नाव दुर्घटना: 8-10 लोग बाल-बाल बचाए गए
साहेबगंज जिले के
छोटा रामपुर इलाके में शनिवार सुबह नाव दुर्घटना के दौरान 8-10 लोगों की जान बचाने की घटना ने सभी को
हैरान कर दिया. रामपुर गांव से जेनरेटर युक्त नाव में सवार लोग साहेबगंज के लिए जा
रहे थे, तभी नाव में लगे पंखी
का बूश और तख्ती फट जाने से गंगा में नाव डूबने लगी. नाव
में अचानक धुआं निकलने लगा और स्थिति गंभीर हो गई. इसी बीच स्थानीय नाविक मनीष ने
तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी नाव लेकर डूबती नाव के पास पहुंचे. इसके अलावा
सरकारी मोटर वोट के चालक मनोज और पास से गुजर रहे फेरी सेवा के स्टीमर चालक भी
सहायता के लिए मौके पर पहुंचे. सभी लोगों ने सामूहिक प्रयास से नाव को गंगा के कम
जल स्तर वाले हिस्से तक पहुँचाया और नाव में सवार सभी 8-10 लोगों को सुरक्षित किनारे उतारा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह मदद
समय पर नहीं पहुंचती, तो
बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना को साहेबगंज के इतिहास में ब्लैक सैटरडे के रूप
में याद किया जाएगा. सामूहिक प्रयास और तत्परता के कारण लोगों की जान बचाई जा सकी.
प्रशासन और स्थानीय समुदाय की यह बहादुरी चर्चा का विषय बनी हुई है.