रामगढ़: जिले के रजरप्पा भुचूंगडीह में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने "आई लव मोहम्मद" के समर्थन में जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. जुलूस में शामिल मुफ्ती मोइनुद्दीन मजहरी, सुलैमान अंसारी और बसीर अंसारी ने कहा कि यूपी सरकार लगातार अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद से प्रेम जताना और "आई लव मोहम्मद" कहना हमारा धार्मिक अधिकार है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि "आई लव मोहम्मद" का विवाद सितंबर की शुरुआत में उत्तरप्रदेश के कानपुर के रावतपुर इलाके से शुरू हुआ था. बारावफात जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर और बैनर लगाए थे. स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसे नई परंपरा बताते हुए आपत्ति जताई और पुलिस ने बैनर हटवा दिए. इसके बाद 9 लोगों को नामजद करते हुए 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.

यूपी से शुरू हुआ यह विवाद अब कई राज्यों में फैल चुका है. रामगढ़ में मुस्लिम समाज का यह जुलूस इसी विरोध की कड़ी का हिस्सा है, जहां समुदाय ने एकजुट होकर अपनी नाराजगी जताई.