पेटरवार (झारखंड): नवरात्र के पावन अवसर पर पेटरवार का माहौल भक्ति और सेवा की भावना से सराबोर हो गया. गुप्ता परिवार ने वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए 501 कन्याओं का भव्य कन्या पूजन और भोज का आयोजन किया. प्रातः काल शुभ मुहूर्त में आयोजित इस सेवा महायज्ञ ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उत्साह से भर दिया.

यह आयोजन पेटरवार के दो प्रमुख स्थानों बुंडू पंचायत के नव युवक ड्रामाटिक क्लब पंडाल और बीना परिषद के मेला टांड पंडाल में हुआ. परिवार के मुखिया मनोज गुप्ता, उद्योगपति व समाजसेवी संजय गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी सहित पूरे परिवार ने बेटियों को देवी स्वरूप मानकर श्रद्धापूर्वक उनका पूजन और सम्मान किया.

कन्या भोजन के उपरांत उपयोग किए गए पत्तलों को भी विशेष पवित्रता के साथ तालाब में विसर्जित किया गया, जिससे परंपरा और आस्था का सम्मान बरकरार रहा. इस आयोजन में गुप्ता परिवार के वरिष्ठ और युवा सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

गुप्ता परिवार ने संदेश दिया कि बेटियों का सम्मान ही समाज की सच्ची समृद्धि है. इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी मजबूत किया.