पलामू: तरहसी में जमीन विवाद पर महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
पलामू जिले के तरहसी
थाना क्षेत्र के सेवती गांव में जमीन विवाद के चलते रेणु देवी पति दिनेश शर्मा के
साथ गंभीर मारपीट की गई. घटना 17 सितंबर
की शाम लगभग 5:00 बजे
हुई, जब महिला अपनी जमीन
की देखरेख करने गांव गई थी. इसी दौरान अजय शर्मा और उनके पुत्र अमरकांत व अभिषेक
शर्मा ने महिला पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से पीटने के कारण रेणु देवी के जांघ
और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, और उनकी हालत जीवन और मौत के बीच बनी हुई है. घटना
के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन देर तक कोई पहल नहीं होने से
आक्रोश फैल गया. रविवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मानिंद्र शर्मा और
अनुसंधानकर्ता ननकू बैठक के लिए गांव पहुंचे और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.