पलामू: जमीन विवाद में बड़े भाई ने स्कूल से छात्रों को निकाला बाहर, जांच जारी
पलामू जिले के
विश्रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित चोरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जमीन
विवाद के कारण छात्रों के लिए चिंता का माहौल पैदा हो गया. घटना शुक्रवार को तब
हुई जब बड़े भाई ने स्कूल में प्रवेश कर छात्रों को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया. मामला
इस प्रकार है कि छोटे भाई ने कई वर्ष पहले सरकारी स्कूल भवन निर्माण के लिए अपनी
जमीन दान की थी. इस जमीन पर स्कूल का भवन बनकर तैयार हो गया और वर्षों से पढ़ाई
जारी थी. इसी बीच बड़े भाई ने जमीन में हिस्सेदारी का दावा करते हुए विवाद खड़ा कर
दिया. शुक्रवार को उसने स्कूल में प्रवेश कर बच्चों को डांटते हुए बाहर निकाल दिया. विश्रामपुर
थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि स्कूल में हंगामा करने वाले आरोपी को थाना
लाकर पूछताछ की गई. फिलहाल स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से पुलिस को कोई
लिखित शिकायत नहीं मिली है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,
जिसकी जांच भी जारी है. इस
घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है क्योंकि स्कूल में पढ़ाई करने वाले
बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई प्रभावित हुई है. पुलिस ने स्कूल और शिक्षा विभाग से
आवेदन मांगा है ताकि मामले को कानूनी तौर पर सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके. विश्रामपुर थाना पुलिस ने कहा कि बच्चों
की पढ़ाई सुरक्षित रहे और कोई और विवाद न बढ़े, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.