पलामू: दशहरे की रात दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस कार्रवाई में देरी से आक्रोश
पलामू: जिले के नौडीहा बाजार
प्रखंड के सरइडीह गांव में दशहरे की रात दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक
दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. थाना
प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि जांच की जिम्मेदारी महिला थाना प्रभारी
मुन्नी कुमारी को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता की बड़ी चचेरी बहन ने बताया कि
दोनों बहनें 2 अक्टूबर की रात सरइडीह मेला देखने गई थीं. मेला देखकर जब वे
शौच के लिए खेत की ओर गईं, तभी 6 युवकों ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और रात 2 से 4 बजे के बीच उनके साथ
दुष्कर्म किया. पीड़िता की बहन पूरी रात उन्हें ढूंढती रही और सुबह घटना का खुलासा
हुआ. घटना की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई
है, पर ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस
ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर आरोपियों
की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई
नहीं की गई, तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए
रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.