मधुपुर में रॉयल ऑटो सेंटर से लाखों की चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी
मधुपुर थाना क्षेत्र
के पत्थरचपटी रोड स्थित रॉयल ऑटो सेंटर में बीती रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य
के ऑटो पार्ट्स और गल्ले में रखे लगभग 40 हजार रुपये चोरी कर लिए. दुकान मालिक मो. सफाउल ने बताया कि
चोरी गए मोटर पार्ट्स की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. पुलिस
को चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि
चोरी के बाद दुकान की स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है और दुकान में लगे सीसीटीवी
कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है. प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरों ने
विशेष योजना के तहत दुकान का शटर तोड़ा और महत्वपूर्ण ऑटो पार्ट्स को अपने साथ ले
गए. मालिक
ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे जल्दी से जल्दी चोरी हुए सामान का पता लगाएं और
आरोपी चोरों को गिरफ्तार करें. पुलिस फिलहाल आसपास लगे कैमरों, पड़ोसियों और गार्डों से जानकारी जुटा
रही है. इस मामले की जांच में थाना प्रशासन और स्थानीय पुलिस टीम जुटी हुई है. स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को
लेकर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.