मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाड़ीह में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, चोर सबसे पहले कामदेव दास के घर में घुसकर अलमारी तोड़ दी और वहां रखे 25 भर चांदी के जेवर व 19 हजार रूपये नकद चोरी कर फरार हो गए. इसके कुछ ही समय बाद घोघन दास के घर में भी चोरी की वारदात हुई, जिसमें चोरों ने अलमारी में रखे लगभग 25 भर चांदी के जेवर और 200 रूपये नकद उड़ा लिए.

स्थानीय लोग इस घटना से काफी चिंतित हैं. उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए हैं. उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को र्हाथयार HDFC बैंक के नोक पर चार करोड़ दस लाख रुपये की बड़ी डकैती हुई थी, जिसमें अज्ञात अपराधी सफलतापूर्वक फरार हो गए थे.

इसके अलावा, 3 अक्टूबर की रात कॉलेज रोड स्थित रॉयल ऑटो सेंटर का शटर तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के मोटर पार्टस और गल्ला में रखे 40 हजार रुपये चोरी कर लिए गए. इस तरह, भेड़वा नावाड़ीह और आसपास के इलाके लगातार अपराधियों के निशाने पर बने हुए हैं.

पुलिस अब तक इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने में असफल रही है. इससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर डर और चिंता बढ़ गई है. कई लोग अपने घरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ें और इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करें. ताकि आम जनता को राहत मिल सके और अपराधियों के हौसले तोड़ दिए जाएं.

इस घटना ने मधुपुर के लोगों के लिए गंभीर सुरक्षा चेतावनी भी दी है, और यह आवश्यक हो गया है कि पुलिस और प्रशासन अपराध नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाएं.