पश्चिम बंगाल के कोटसिला में हाल ही में हुए रेल टेका आंदोलन के दौरान घायल हुए लोगों के परिवारों से AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग और मदद का आश्वासन दिया.

मुलाकात ग्राम जीवदारु, चोयांडीह और आसपास के गांवों में हुई, जहां परिवारों को घटनास्थल और परिस्थिति की पूरी जानकारी दी गई. इस अवसर पर गिरिडीह लोकसभा के लोकप्रिय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर तरह का सहारा मिलेगा. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से भी घायलों के शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.

इस पहल से प्रभावित परिवारों में राहत और भरोसा बढ़ा है. वहीं, AJSU पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित इलाकों में लगातार संपर्क में रहें और जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद उपलब्ध कराएं.

पार्टी ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि समाज और लोगों की सुरक्षा व सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि कोई भी परिवार इस हादसे के बाद अकेला न महसूस करे.