जामताड़ा, कुंडहित: जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना क्षेत्र के राजनगर मुर्गा बनी मुख्य सड़क पर गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे एक गंभीर सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया. सूचना के अनुसार, नूरी ट्रैवल्स की बस फतेहपुर से पश्चिम बंगाल के पाथरचापड़ी जा रही थी, वहीं मारुति ईको दुर्गापुर से पालाजोड़ी की ओर जा रही थी.

डूंगरूपाड़ा मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए. टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई. मारुति ईको में सवार एक व्यक्ति हल्की-फुल्की चोटों के साथ घायल हुआ, जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई. वहीं, बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई.

घटना के बाद कुंडहित थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. बस को सड़क से हटाने और यातायात सुचारू करने के प्रयास किए गए. पुलिस ने बताया कि मोड़ तीखा था और मारुति ईको को बचाने की कोशिश के दौरान बस पेड़ से टकराई.

स्थानीय लोग और पुलिस ने सभी से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और मोड़ पर वाहन नियंत्रण की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया.