हजारीबाग सदर थाना पुलिस ने आरके मार्बल के मालिक राजेश कुमार जैन के घर पर इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई दिनांक 27/09/25 को सदर थाना कांड संख्या-134/18 के तहत की गई. अभियुक्त पर धारा 341, 323, 325, 406, 420 भा00वि0 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

इश्तेहार में राजेश कुमार जैन को न्यायालय में दिए गए समय पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की एवं जप्ती की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान भुक्तभोगी पक्ष ने भी अपना पक्ष रखा और बताया कि कैसे मोटी रकम लेने के बाद नाम बदल दिया गया.

राजेश कुमार जैन का पता आरके मार्बल, बिहारी दुर्गा मंदिर, बाडम बाजार, थाना-लोहसिंघना, जिला-हजारीबाग है. पुलिस प्रशासन ने कहा कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और सभी संबंधित लोगों को कानून का पालन करना अनिवार्य है.

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और पुलिस से अपील की है कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई हो ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके.