हजारीबाग: मेन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था फेल, कोयला ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा
हजारीबाग शहर में
ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति अब इतनी बदहाल हो चुकी है कि लोग मुख्य सड़कों पर भी
सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. रविवार की सुबह मेन रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ,
जिसने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर
दिया. जानकारी
के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे पगमिल के रहने वाले एक व्यक्ति
स्कूटी से मेन रोड होते हुए जा रहे थे. उनके पीछे एक टोटो चल रहा था. अचानक पीछे
से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने पहले टोटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे टोटो स्कूटी से जा भिड़ा और दोनों
वाहन ट्रक के नीचे आ गए. हादसे में टोटो सवार व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया,
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए
रिम्स रेफर कर दिया गया. यह
पूरी घटना सदर अस्पताल के गेट के सामने स्थित सुलभ शौचालय के पास घटी. यह स्थान
शहर का प्रमुख इलाका है, जहां
हजारीबाग सहित आसपास के जिलों से मरीजों का लगातार आवागमन रहता है. स्थानीय
नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ स्कूटी और बाइक सवारों की फोटो खींचकर
चालान काटने में लगी है, जबकि
बिना अनुमति के चल रहे कोयला लदे ट्रकों को खुली छूट मिली हुई है. इन भारी वाहनों
के शहर के भीतर चलने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. लोगों
ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के आंतरिक मार्गों से कोयला ट्रकों और मालवाहक
वाहनों के परिचालन पर तुरंत रोक लगाई जाए. अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता
है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया
है कि हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत है. प्रशासन को चाहिए
कि ट्रकों की एंट्री पर नियंत्रण रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे.