गिरिडीह: हुट्टी बाजार में बच्चों के झगड़े के बाद पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
गिरिडीह के नगर थाना
क्षेत्र के हुट्टी बाजार में बच्चों के झगड़े ने हिंसक मोड़ ले लिया. विवाद बढ़ते
ही बच्चों के परिवार और आसपास के लोग भी शामिल हो गए और पथराव की स्थिति उत्पन्न
हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस
ने पूरे हटिया परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया और आसपास के क्षेत्र में
अतिरिक्त तैनाती कर शांति बनाए रखने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि वे पूरे
इलाके में निगरानी बनाए रखेंगे ताकि स्थिति फिर से अस्थिर न हो. स्थानीय
लोगों ने बताया कि झगड़ा बच्चों के आपसी मनमुटाव से शुरू हुआ, लेकिन बढ़ते तनाव और इकट्ठी भीड़ के
कारण पथराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. अधिकारियों ने सभी पक्षों को शांत रहने और
विवाद सुलझाने की अपील की है. पुलिस
ने यह भी कहा कि घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की
जाएगी. नगर थाना क्षेत्र की पुलिस का कहना है कि भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने
के लिए नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी.