गिरिडीह: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
गिरिडीह जिले के
बिरनी प्रखंड के बैदापहरी गांव में 23 सितंबर को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ था. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे
बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को रांची
रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां
रविवार को 12वें
दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी
के अनुसार, उक्त ट्रैक्टर सरिया
थाना क्षेत्र का था और यह भरकट्टा ओपी क्षेत्र एवं सरिया थाना क्षेत्र की
सीमावर्ती बराकर नदी से अवैध बालू उठाकर बिरनी की ओर जा रहा था. क्षेत्र में
प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव कर महंगे दामों में विभिन्न जिलों और
प्रखंडों में बेचते हैं. स्थानीय
लोगों का आरोप है कि बगोदर-सरिया अनुमंडल में लगातार बालू तस्करी के वीडियो और
शिकायतें एसडीएम संतोष गुप्ता को दी जा रही हैं, लेकिन प्रशासन से पर्याप्त कार्रवाई
नहीं हो रही. वहीं ट्रैक्टर चालकों का दावा है कि एनजीटी की रोक के बावजूद उन्हें
मासिक हिसाब रखना पड़ता है, अन्य
कोई रोक उनके लिए मायने नहीं रखती.