गढ़वा मेराल: दुर्गा पूजा के दिन दो युवकों की आत्महत्या, गांव में शोक
गढ़वा: मेराल थाना
क्षेत्र के संगवरिया गांव में दुर्गा पूजा के दिन दो युवकों की आत्महत्या ने पूरे
गांव को स्तब्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर बुधवार की रात 18 वर्षीय अर्जुन राम, जो इंटर साइंस का मेधावी छात्र था,
अपने घर से महज 200 मीटर दूर पलाश के पेड़ में फांसी के
फंदे से लटका मिला. वहीं,
2 अक्टूबर गुरुवार को 19 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह अपने ही घर में
फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर
पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों
और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया संजय राम, बीडीसी रमेश बैठा, बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद,
झामुमो जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र साव और
अन्य गणमान्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. गढ़वा में यह दुखद घटना दुर्गा पूजा के
पावन माहौल में गांववासियों के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुई है. पुलिस मामले की
छानबीन में जुटी हुई है और परिजनों से पूछताछ जारी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से
मांग की है कि भविष्य में ऐसे घटनाओं की रोकथाम के लिए सतर्कता बरती जाए.