धनबाद: चालान कटने पर समाजसेवी ने चौराहे पर धरना, ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप
धनबाद —
विनोद बिहारी चौक पर रविवार को ट्रैफिक
पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग और चालान कटने के बाद स्थानीय समाजसेवी मूर्तजा (मुट्ता)
आलम ने सड़क पर धरणा देकर तीखा विरोध जताया. पुलिस के चालान काटने पर आक्रोशित
मूर्तजा आलम ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक इकाई कुछ लोगों के प्रति नरम और कुछ गरीबों
पर सख्ती बरत रही है — यह “एक आँख में काजल और दूसरी में सुरमा” वाली नीति है. उनके
इस विरोध से जल्दी ही आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और चौक पर माहौल गरमा गया. मूर्तजा आलम ने कहा, “पुलिस अपना काम करे, पर नियम सबके लिए
बराबर होना चाहिए. गरीब का चालान काट कर पैसा वसूलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; आवाज उठाने पर जेल
जाना पड़ेगा तो भी जाऊँगा.” (बाइट — मूर्तजा आलम) मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने शांति
कायम करने के बाद कहा कि वाहन चेकिंग अभियान नियमों के अनुरूप चल रहा था और
आवश्यकतानुसार चालान काटे गए. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया
कि वे लिखित शिकायत दें — शिकायत मिलने पर मामले की औपचारिक जांच करायी जाएगी. स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने कहा
कि सार्वजनिक स्थान पर ऐसा प्रदर्शन रोक-टोक का कारण बन सकता है, इसलिए समस्या का
शीघ्र और पारदर्शी तरीके से समाधान आवश्यक है. अब देखना होगा कि पुलिस शिकायत की
जांच किस समय और किस निष्कर्ष के साथ पूरी करती है.