धनबाद के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. गोबिंदपुरसाहेबगंज रोड स्थित बरवाटांड़ मोड़ के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाइवा वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया. घायल युवक की पहचान पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के घोषालडीह निवासी शंकर मंडल के रूप में हुई है.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल शंकर मंडल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहन अक्सर बिना सह-चालक के चलते हैं और निर्माण स्थल पर धूल व अव्यवस्था के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने कंपनी की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया.

घायल युवक की मां सफ़ीउल्लाह अंसारी ने कहा कि यह घटना पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.