देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़हस्ताक्षर अभियान को लेकर आज देवघर परिसदन में एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. सिरिबेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

बैठक में आगामी अभियान की रणनीति और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के जनादेश का अपमान किया है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का कार्य किया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देगी.

डॉ. सिरिबेला प्रसाद ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़केवल नारा नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है जिसे कांग्रेस हर गांव, हर शहर तक पहुँचाएगी. कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान पूरे राज्य में जनआंदोलन का रूप लेगा.

बैठक में जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठों के सदस्य शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे जनता की भावनाओं के साथ मजबूती से खड़े हैं.