देवघर: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर राज नारायण बॉस लाइब्रेरी पूजा पंडाल में आज सिंदूर दान का भव्य आयोजन किया गया. परंपरा के अनुसार माँ दुर्गा को पान के पत्ते से गाल पर सिंदूर अर्पित किया गया. इस दौरान पूरे परिसर में ढोल-नगाड़ों की गूंज और जय माता दीके जयकारों से भक्तिमय वातावरण बन गया.

महिलाओं ने माँ दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और लंबी आयु की प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाकर उत्सव की खुशी साझा की. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडाल में उमड़ पड़ी थी. भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया.

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सिंदूर दान का आयोजन विशेष रूप से किया गया, ताकि भक्तजन माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकें. यह आयोजन देवघर में आस्था और परंपरा का अनूठा संगम है, जिसने भक्तों को दिव्य अनुभव से भर दिया.