चाईबासा जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान ताबड़तोड़ चाकूबाजी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हरिजन बस्ती के पंडाल के विसर्जन जुलूस में शामिल सात युवकों पर लगभग 15 हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि जख्मियों में रिक्की मुखी की स्थिति सबसे नाजुक बताई जा रही है.

घायलों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं. हमले के समय जुलूस में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.

घायलों को तुरंत चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और फरार हमलावरों की खोजबीन में जुटी हुई है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसे घटनाओं से बचाव के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की है. यह घटना त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है.