बोकारो में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
बोकारो: बीती रात
बोकारो पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी
कि सिटी थाना क्षेत्र की कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर 155 में देह व्यापार का धंधा चल रहा है.
सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की.
इस दौरान मौके से सन्नी कुमार और निखित प्रवीन को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी
में पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन भी जब्त किए. पुलिस अधीक्षक
हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सन्नी कुमार इस रैकेट को मैनेज करता था. वहीं,
निखित प्रवीन कोलकाता के खिदिरपुर से
युवतियों को बुलाकर यहां से देह व्यापार का संचालन करता था. दोनों आरोपी कोऑपरेटिव
कॉलोनी में किराए के कमरे से इस धंधे को चला रहे थे. पुलिस
ने मोबाइल की जांच में कई ग्राहकों से लेन-देन का विवरण भी बरामद किया है. जांच से
साफ हुआ है कि यह रैकेट संगठित तरीके से चलाया जा रहा था. फिलहाल गिरफ्तार दोनों
आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.