भुरकुंडा मस्जिद कॉलोनी में पोल पर करंट, बिजली विभाग से तुरंत समाधान की मांग
रामगढ़ जिले के
भुरकुंडा मस्जिद कॉलोनी में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण कॉलोनी वासियों
की सुरक्षा खतरे में है. कॉलोनी में डीवीसी लाइन के एक पोल पर लगातार करंट आने से
कई बार बकरी और अन्य मवेशी करंट के चपेट में आ चुके हैं. वहीं, आम लोगों के लिए भी खतरा लगातार बना हुआ
है. स्थानीय
लोग नईम खान और मोहम्मद एजाज ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को इस
समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन
विभागीय कर्मचारियों ने केवल पोल पर बोरा बांधकर इसे अस्थायी रूप से छोड़ दिया.
बारिश के दौरान बोरा गीला हो जाता है और पास के घर में अर्थिंग की समस्या भी पैदा
हो रही है. पोल पर करंट पुराने और कमजोर तारों के आपस में टकराने या हवा के कारण
होने वाले फॉल्ट से आ रहा है. इस
मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ रोहिताश ने कहा कि उन्हें हाल ही में इसकी जानकारी
मिली है. उन्होंने लाइन इंचार्ज को निर्देश दिया है कि एक से दो दिन के भीतर
समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. स्थानीय लोगों की मांग है कि विभाग
तुरंत तारों की जांच और मरम्मत कर सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से
बचा जा सके.