गढ़वा जिले के बरडीहा क्षेत्र में रविवार को एसडीएम संजय कुमार ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई आदर पंचायत अंतर्गत सुखनदी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में की गई. दो घंटे के अभियान के दौरान कई संदिग्ध स्थलों की जांच की गई और पांच लोगों की संलिप्तता से चल रहे दो अवैध शराब निर्माण अड्डे मिले.

एसडीएम ने मौके पर मौजूद तीन भट्ठियों को अपने सहयोगियों की मदद से ध्वस्त करवा दिया और सभी अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण तोड़ दिए. छापेमारी में 10 कुंतल से अधिक अर्धनिर्मित महुआ जावा नष्ट किया गया. एसडीएम ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए.

औचक छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध शराब निर्माण में लिप्त लोग मौके से भाग गए, लेकिन पूछताछ में लालमन यादव, गोपाल, विजेंद्र, विनय और संदीप के नाम सामने आए. एसडीएम ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इस अवसर पर रविंद्र पासवान, कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, रमेश प्रसाद और राम प्यारे राम भी उपस्थित थे. एसडीएम ने आम नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या राष्ट्रीय हेल्पलाइन 112 पर दें. इस कार्रवाई से सामाजिक शांति और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.