बाघमारा जिले के निचितपुर टाउनशिप में शनिवार की रात श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. माँ दुर्गा की आराधना में समर्पित इस भक्ति संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे समय भक्तिमय माहौल का आनंद लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद मंच पर भक्ति संगीत की झड़ी लगी. मुख्य कलाकारों के रूप में गायक सरोज कुमार लक्खा, आनंद चौबे, गायिका सोनी श्रीवास्तव और रानी चटर्जी ने भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए. उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को देर रात तक भक्ति रस में डूबा रखा.

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में जिला परिषद प्रतिनिधि इसराफ़िल लाला, कांग्रेस नेता और समाजसेवी राम रहीम, मुखिया मो. आज़ाद, पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल राय और समाजसेवी लक्ष्मण पासवान शामिल थे. इसके अलावा सैकड़ों श्रद्धालु भी भक्ति संध्या का हिस्सा बने और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दिखाई.

भक्ति जागरण के आयोजन में मुखिया मो. आज़ाद और समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा. उन्होंने कलाकारों का समन्वय, मंच की व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने में हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई. अंत में समिति की ओर से सभी अतिथियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

पूजा समिति ने आने वाले वर्षों में और भी भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया है. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि समुदाय में भाईचारे और सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है. भक्ति जागरण के माध्यम से श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के प्रति अपनी भक्ति और सम्मान व्यक्त किया.

इस भव्य भक्ति संध्या ने न केवल क्षेत्रवासियों को धार्मिक उल्लास का अनुभव कराया, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आयोजन की सफलता ने यह साबित किया कि समर्पित प्रयासों और सहयोग से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर सफल बनाया जा सकता है.